Benefit Of Guava
आइए जाने अमरूद खाने से हमें क़्या क़्या फायदे होते है ? अमरुद में क़्या क़्या पाया जाता है ?
अमरुद पेट तथा कब्ज रोगों के लिए बहुत लाभदायक है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन तथा मिनरल पाया जाता है।
आइये जाने अमरुद के कुछ लाभदायक गुण।
आइए जाने अमरूद खाने से हमें क़्या क़्या फायदे होते है ? अमरुद में क़्या क़्या पाया जाता है ?
अमरुद पेट तथा कब्ज रोगों के लिए बहुत लाभदायक है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन तथा मिनरल पाया जाता है।
आइये जाने अमरुद के कुछ लाभदायक गुण।
- विटामिन सि (C) की कमी से निजात पाने के लिए अमरुद का सेवन करना चाहिए।
- अमरुद खाकर मोटापा कम किया जा सकता है।
- ह्रदय की बिमारी को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
- ब्लड प्रेशर अधिक होने पर अमरुद के सेवन से नियंत्रित किया जा सकता है।
- अमरुद में विटामिन A,B,C तथा पोटैशियम पाया जाता है जो हमारे त्वचा में निखार लाता है।
- अमरुद में मौजूद विटामिन ए हमारे स्वस्थ आँखों के लिए लाभदायक है।
0 Comments